Monday, 27 June 2022

Logic of Testing Ho: 2

Logic of Null Hypothesis Statistical Significance (NHST)


मान लीजिये कि  



जीवसंख्या 

सैंपल 

1000 


100

Mean 

μ = 100

M = 97

SD 

  • σ

Ho

.                     M - μ = 0

  1. अर्थात प्राप्त सैंपल के मध्यमान एवं जीवसंख्या के मध्यमान में सार्थक अंतर नहीं है.



1. NHST की प्रक्रिया में हम यह ज्ञात करना चाहते है कि 

  • A . M - μ = 0 है अथवा 
B . M - μ 0.
  • A और B में चुनाव करने के लिए यह देखा जाता है कि यदि पापुलेशन का मध्यमान   μ है 
तब क्या. M एक सम्भाव्य (likely) प्राप्तांक है अथवा यह एक असम्भाव्य (unlikely) प्राप्तांक है.
  • यदि संभाव्यता अधिक है तब स्वीकार किया जायेगा. M - μ = 0
यदि असम्भाव्यता अधिक है तब स्वीकार किया जायेगा.    M - μ 0.  

2. सम्भाव्यता अथवा असम्भाव्यता को ज्ञात करने के लिए हम एक alpha  level (α) को तय करते हैं.  

आमतौर पर α= 5% पर तय कर लिया जाता है. 


निम्न चित्र में प्रायिकता वक्र पर 5% वाले क्षेत्र को दर्शाया गया है.



Source    Warner, Rebecca M .


यदि . 

 μ = 100 है  

 σ =. 2.5 है 

Mo = 105 है 


तब हम Mo के संभाव्यता का निर्णय इस वक्र के माध्यम से कर सकते हैं. 

परन्तु उसके लिए पहले प्राप्त Mo को मानक अथवा z- स्कोर में परिवर्तित करते हैं.


जीवसंख्या से असंख्य सैम्पल्स प्राप्त किये जा सकते हैं और उतने ही M प्राप्त हो सकते हैं जिनका.  

मध्यमान = μ तथा मानक विचलन = σ होता है

Mo ऐसा ही एक प्राप्तांक है.

अतः Mo का मानक स्कोर होगा:

z =. (Mo - μ) / σ

= (105 - 100)/2.5 

= 2.00


प्रायिकता वक्र को देखने पर पता चलता है कि यदि Mo=104.11 तब उसके सामान z = 1.645 होगा. प्राप्त Mo का मान 105 है जो की 104.11 से अधिक है और उसके समानांतर z score का मान 2.00 है जो कि 1.645 से अधिक है. अतः प्राप्त Mo (105) की संभाव्यता मात्र 5% है. अतः प्राप्त Mo एक असम्भाव्य अथवा unlikely प्राप्तांक है. इसे हम एक random occurence मानकर अनदेखा नहीं कर सकते हैं. अतः हम यह मान लेते हैं कि Mo - μ का अंतर शून्य के समान नहीं है और दोनों में सार्थक अंतर है. अतः Ho को अस्वीकार कर लेते हैं.


दुसरे शब्दों में 

उपरोक्त उदहारण में चूँकि Mo =105 है जिसका z score = 2.00 है, अतः यह एक असम्भाव्य प्राप्तांक है.

इसलिए शुन्य परिकल्पना को अस्वीकार कर देते हैं.


तकनीकी रूप से इसका निर्णय हम यूँ लेते हैं:


Mo को z -प्राप्तांक में बदलते हैं.

प्राप्त z - score = z -obtained है.

प्रायिकता वक्र पर 0.05 के लिए z -critical = 1.645 है. 

यदि. z -obtaine > z -critical

तब Ho अस्वीकार्य है .



NB: z -critical के मान को दिए गए df एवं 0.05 के स्तर पर NPC के टेबल से देखा जा सकता है.



ChiSquare Test

Chi Square https://docs.google.com/presentation/d/12d-tesJLFvRWe0S6McerPgghPcd_ctF16StvS-BFB8Q/edit?usp=drivesdk